हिरणमगरी पुलिस ने किया खुलासा
उदयपुर। हिरणमगरी पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार करके शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। हालांकि बड़ी वारदातों का खुलासा अब भी अछूता है। पुलिस इन तीनों चोरों से पूछताछ में लगी है। उम्मीद जताई जा रही है कि चोरी की और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।
शहर में बढ़ती चोरियों की वारदातों के मद्देनजर एसपी अजय लांबा ने डिप्टी गोवर्धनलाल खटीक, थानाधिकारी गजेंद्रसिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इस टीम को सवीना कच्ची बस्ती में ५ दिसंबर, २०१३ को सने मकान में हुई चोरी की वारदात का सुराग लगा। इससे भोपामगरी कच्चीबस्ती निवासी भाइला उर्फ लाला गमेती, ननू उर्फ नानूडिय़ा उर्फ चमनलाल गमेती और भाइला के बेटे शांतिलाल गमेती को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई ११ वारदातों को कबूल किया है। पुलिस को इन चोरों से और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।
डीजे के घर हुई चोरी का खुलासा नहीं
सेक्टर तीन स्थित एकलिंगनाथ कॉलोनी में कोटा के जिला जज प्रकाशचंद्र के मकान में हुई तीस लाख की चोरी का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। उल्लेखनीय है कि इस वारदात को एक महीने से अधिक समय बीत गया है, लेकिन पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लगा है। इस वारदात में तीस तोला सोना, आठ किलो चांदी और नकदी चोरी चली गई थी।
तीन चोर गिरफ्तार, 11 वारदाते कबूली
Date: