उदयपुर। सफाई ठेकेदार और सफाई कर्मियों को वार्ड में सफाई नहीं करनी पड़े इसके लिए उन्होंने वार्ड के पार्षद के खिलाफ सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र रचा और उसके खिलाफ प्रदर्शन करने थाने जा पहुंचे। षड्यंत्र के तहत पहले पार्षद को गुस्सा दिलाया और जब पार्षद ने आवेशित भाषा का इस्तमाल करते हुए ठेकेदार को वार्ड में सफाई करने को कहा तो पूर्व नियोजित तरीके से लामबंद हो कर पार्षद के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने थाणे जा पहुचे। बाद में समझाइश से मामला शांत हुआ लेकिन सफाई कर्मी और सफाई ठेकेदारों की मनमानी खुल कर सामने आई।
स्मार्ट सिटी में सफाई कर्मी और ठेकेदार वार्डों की सफाई तो नहीं कर रहे अलबत्ता पार्षदों के खिलाफ ही लामबंद हो कर थाने पर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। गुरूवार को भी अम्बामाता थाने के बाहर कांग्रेस के पार्शद मोहसीन खान के खिलाफ सफाईकर्मी लामबद्ध होकर गिरफ्तारी की मांग करने लगे। यह मांग इसलिए की जा रही थी, क्योंकि वार्ड में कई दिनों तक काम नहीं करने पर मोहसीन खान ने सफाई ठेकेदार के साथ आवेषित भाशा को उपयोग कर लिया था। सफाई कर्मी और ठेकेदार पार्षद मोहसिन खान द्वारा लगातार रोज़ वार्ड की सफाई के लिए टोकने से नाराज़ हो कर सफाई ठेकेदार ने सुनियोजित तरीके से पार्षद के खिलाफ षड्यंत्र रचा। मोहसीन खान के वार्ड में रहने वाले लोग लम्बे समय से सफाई नहीं होने से परेषान है। कई बार इसकी षिकायत वह पार्शद से कर चुके हैं। समाचार पत्रों में भी इस वार्ड की गन्दगी की खबरे प्रकाशित हो चुकी है, लेकिन कोई भी सुध लेने वाला नहीं आया। वार्ड में गंदगी पसरी हुई है, सफाई समिति अध्यक्ष तो नाममात्र के हैं, उनकी न तो कोई ठेकेदार सुनता है न ही कोई स्थाई कर्मचारी। ऐसे में वार्ड छह के पार्षद मोहसिन खान ने अपने स्तर पर ही सफाई कर्मियों और ठेकेदारों को टोकना और सफाई के लिए कहना शुरू कर दिया। तीन दिन पूर्व भी वार्ड में काम नहीं होने पर मोहसीन खान ने फोन पर ठेकेदार से बात की, उसके दो दिन तक ठेकेदार नें सफाई कर्मी क्षेत्र में नहीं भेजें। तीसरे दिन जब सफाईकर्मी क्षेत्र में पंहुचे तो उन्होंने सफाई तो कम की और क्षेत्रवासियों से ही कहासुनी करते हुए गालियाँ और धमकी देने लगे, और पार्शद के लिए भी अपषब्द कह डाले। ऐसे में जब लोगों ने पार्शद को दूरभाश पर कहा तो वह भी आवेषित हो गए और ठेकेदार को कर्मचारियों को हद में रहने की बात कह डाली। इस बातचीत का ओडियों ठेकेदार ने रिकाॅर्ड कर दिया और फिर उसे वायरल कर लिया। गुरूवार को सभी सफाईकर्मी अम्बामाता थाने पंहुचे और मोहसीन खान की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बाद में मोहसीन खान भी अपने समर्थकों के साथ थाने पंहुच गए। बाद में शाम को वार्ता के बाद दोनों पक्षों में मामले का समझोता हो गया
गौर तलब है कि कुछ दिनों पूर्व हिरण मगरी क्षेत्र के एक पार्शद रामेष्वर भट्ट को भी नाली नहीं बनाने पर परेषान वार्ड वासी ने गोली मारने की धमकी दे डाली। श्री भट्ट साथी पार्शदों के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने भी पंहुचे, रिपोर्ट दर्ज भी हुई लेकिन बाद में पता चला कि धमकी देने वाला पार्टी के किसी वरिश्ठ पदाधिकारी का रिष्तेदार है तो रिपोर्ट ही रफादफा कर दी गई।
उदयपुर पोस्ट षहर के सभी वार्डों के पार्शदों को सावचेत करना चाहता है कि वह फोन पर किसी भी ठेकेदार या सफाईकर्मी से बातचीत न करें। क्योंकि गंदगी का आलम तो पूरे षहर में है और निगम में सत्तापक्ष के पार्शदों की बहूलता है और सभी गर्म खून वाले हैं। कहीं ऐसा न हो मोहसीन खान की जगह आपकी भी फोन रिकाॅर्डिंग वायरल हो जाए और फिर यह सफाई के ठेकेदार समझौता करवाकर मनमानी करते रहें, क्योंकि इसके बाद भी परेषान तो जनता को ही होना है जो हम कतई नही चाहते।