उदयपुर। अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, उदयपुर में कैम्पस इंटरव्यू से आईटी कम्पनी कोडेक्स ई फोसोलुषन्स एलएलपी में एम.सी.ए. के 5 विद्यार्थियों को एवं बी.टेक. के 2 विद्यार्थियों को 3 लाख के पेकेज पर जयपुर के लिए चयन हुआ। संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हेड सुनिल शर्मा ने बताया कि कम्पनी से आए मुख्य तकनीकी अधिकारी सुमित यादव व एच.आर. प्रबंधक श्रृद्धा आइजवाल ने विद्यार्थियों को जॉब प्रोफाईल की जानकारी दी। छात्रों का चयन तकनीकी इन्टरव्यू व एच.आर. इन्टरव्यू के माध्यम से किया गया। इसमें सॉफ्टवेयर डवलेपमेन्ट के लिए रमेश कुमार मीणा, तोषी दवे, नेहा पानेरी, गोपाल कृष्णन, आजाद सिंह, आयुश पालीवाल एवं करन सोनी का चयन किया गया।
अरावली के विद्यार्थियों को 3 लाख का पैकेज
Date: