सैन जोस। एप्पल ने एक बार फिर सैमसंग को मात दे दी है। दोनों के बीच चल रहे पेटेंट विवाद में एप्पल ने बाजी मार ली है। जूरी सदस्यों ने सैमसंग को आदेश दिया है कि वह एप्पल को शती पूर्ति के लिए बड़ा मुआवजा दे।
कैलिफोर्निया के फेडरल कोर्ट में जूरी सदस्य ने पाया है कि सैमसंग ने कुछ पेटेंट्स का उल्लंघन किया है। इसलिए दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी को शती पूर्ति के रूप में 11.96 करोड़ डॉलर का भुगतान करना होगा। वहीं, सैमसंग द्वारा जबावी दावा करने में जूरी सदस्यों ने साख की बात को माना और एप्पल से अपने प्रतिद्वंद्वी को 158,400 डॉलर का भुगतान करने का निर्देश दिया है।
सैमसंग ने हमारे आइडिया चुराए
अमरीकी मीडिया को जारी बयान में कहा गया है कि एप्पल ने अदालत के आदेश को जीत माना है और कहा है कि दुनिया भर की अदालतों में यह पाया गया है कि सैमसंग ने जानबूझ कर हमारे आइडिया चुराए हैं और हमारे प्रोडक्ट्स को कॉपी किया है।