किसी ने सच ही कहा है भक्ति में अपार शक्ति होती है। नवरात्रि के अवसर पर माता के भक्त कई तरह से अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं। इनमें कई ऎसे भी होते हैं जो कठिन तपस्या का मार्ग चुनते हैं। मध्यप्रदेश के सिवनी में एक ऎसे ही भक्त को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
रेलवे क्रासिंग स्थित कालिका मठ में बाल संत नवनीत महाराज के शिष्य शिवा यादव (35) ने जमीन में लेटकर अपने शरीर पर जवारे बोए हैं। शिवा की भक्ति शहर में हर ओर चर्चा का विषय बनी हुई है।
शिवा पिछले पांच साल से अपने शरीर में जवारे बो रहे हैं। बालसंत नवनीत महाराज का कहना है कि शिवा नौ दिनों तक सिर्फ नींबू का रस ग्रहण करता है। सभी कामकाज और शारीरिक आवश्यकताओ को त्यागकर जवारे बोए हैं। शिवा पांच सालों से प्रतिवर्ष ऎसा करते आ रहे हैं।
नवनीत महाराज कहते हैं कि शिवा की भक्ति अब इतनी प्रसिद्ध हो चुकी है कि चैत्र नवरात्रि में विशेष रूप से लोग शिवा के शरीर पर बोए गए जवारे के दर्शन करने दूर-दूर से आते हैं।
माता का अनोखा भक्त, शरीर पर उगा दिए जवारे!
Date: