जनलोकपाल बिल की मांग के लिए गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे ने मंगलवार को अपना अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया। अन्ना संसद में जन लोकपाल बिल जल्दी पास करवाने की मांग कर रहे हैं।
रालेगन सिद्धी में बड़ी संख्या में अन्ना के समर्थक मौजूद थे। अन्ना करीब तीन किलोमीटर पैदल चले। अन्ना के साथ तिरंगा लिए उनके समर्थक भी थे। इसके बाद वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए।
अन्ना ने कहा कि उनसे यह लगातार वादा किया गया कि यह बिल पारित हो जाएगा। लेकिन एक साल बाद भी यह अभी तक पारित नहीं हुआ है। सरकार लोगों को मूर्ख बना रही है। अन्ना ने मांग की कि इस बिल को संसद के इस शीत सत्र में ही लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे तब तक अनशन पर बैठेंगे जब तक यह बिल पास नहीं हो जाता।
विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए अन्ना ने कहा कि इनके परिणामों पर कई कारणों का असर रहा है। इनमें से एक कारण जनलोकपाल बिल भी है। सेना में ड्राइवर रहे अन्ना (76) ने कहा, कांग्रेस ने लोगों को धोखा दिया है और अभी भी वह इस पर ढुलमुल रवैया अपनाती है तो मतदाता 2014 के चुनाव में केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी का सफाया कर देंगे।
अन्ना अहमदनगर जिले में रालेगन सिद्धी के यादवबाबा मंदिर के पास अनशन पर बैठे हैं। अन्ना के साथ उनके कुछ समर्थक व कार्यकर्ता भी अनशन कर रहे हैं।