मुस्लिम समाज को अपनी तरक्की की राह खुद तलाशनी होगीक-खलील
-अंजुमन का प्रथम संभाग स्तरीय सम्मेलन
-मुस्लिम समाज की तरक्की के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
उदयपुर . अंजुमन तालीमुल इस्लाम उदयपुर द्वारा रविवार को यहाँ अलीपुरा स्थित रजा गार्डन में आयोजित प्रथम संभाग स्तरीय सम्मलेन कौमी एकता एवं सामाजिक विकास के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ जिसमे संभाग के 300 अधिक प्रतिनिधियों ने भाग भाग लिया !
कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना जुलकरनैन द्वारा कुरान शरीफ की तिलावत से हुई.सम्मेलन को संबोधित करते हुए अंजुमन तालीमुल इस्लाम उदयपुर के सदर मोहम्मद खलील ने कहा की अब वक्त आगया है मुस्लिम समाज को भी एक हो कर अपनी कौम की तरक्की की राह खुद को तलाशनी होगी.कोई केवल सियासत के लिए हमारी कौम को इस्तमाल करे यह कतई गवारा नही है.उन्होंने कहा कि जब हम सब एक हो कर अपनी कौम की तरक्की के उपाय तलाशने में कामयाब हो जायेंगे तब आज जो सियासी पार्टियाँ हमारी उपेक्षा कर रही है वे खुद हमारे पास मदद मांगने आयेंगी.उन्होंने तहसील स्तर से लेकर प्रदेश स्तरीय अंजुमन के गठन की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज जिस तरह से हम सभी संभाग स्तरीय सम्मेलन अयोजित करने में सफल हुए है उसी तरह से एक महीने की अवधि में प्रदेश स्तरीय अंजुमन कमेटी को भी आकार दे दिया जायेगा जरूरत है कौम की खिदमत के लिए काम करने वाले नौजवानों की,तजुर्बेकारों की जिनकी सलाह,जज्बात और हौंसलों के बूते पर मुस्लिम समाज संवेधानिक दायरे में तरक्की की और अग्रसर होगा.उन्होंने सभी से समाज की तरक्की के लिए इस मुहिम में जुड़ने का आव्हान किया.
सम्मेलन को कपासन के प्रतिनिधि अशफाक हुसैन,चित्तोड़ गढ़ के रमजान भाई छीपा,गनी खान,राजसमन्द के आसिफ हुसैन,अख्तर खान,आबुरोड के सलीम खान,बांसवाडा के नईम शेख,नगर निगम,उदयपुर के पार्षद मोहसीन खान,अंजुमन के पूर्व सेक्रेटरी फारुख हुसैन आदि ने संबोधित करते हुए मुस्लिम समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा,रोजगार,तकनीकी शिक्षा,सामाजिक एकता जैसे मुद्दों पर पर अपने विचार प्रकट करते हुए प्रदेश स्तरीय अंजुमन गठित करने के उदयपुर अंजुमन के प्रयास की सरहाना की तथा इस मुहिम में अपने स्तर पर तन,मन,धन से जुड़ने की प्रतिबद्धतता दोहराई.पार्षद मोहसीन खान ने कौम की खिदमत के लिए किसी भी राजनीतिक प्रलोभन को ठुकराने की बात कही .
सम्मेलन के आरंभ में के.आर.सिद्दीकी ने संभाग स्तरीय एवं प्रदेश स्तरीय अंजुमन की कार्यकारिणी के गठन के लिए अब तक किये गए प्रयसों की जानकारी देते हुए कहा कि इस के बाद जोधपुर संभाग स्तरीय सम्मेलन शीघ्र आयोजित किया जायेगा जीसी तैयारियां शुरू हो गई है .
सम्मेलन में संभाग के सभी जिलों के प्रतिनिधि के अतिरिक्त उदयपुर की मुस्लिम संस्थाओं के प्रतिनिधि,समाज सेवियों,बुद्धिजीवियों,शिक्षाविदों सहित 300 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया.धन्यवाद की रस्म अन्जुमन सेक्रेटरी रिजवान खान ने अदा की.