उदयपुर | साड़े सात साल बाद रविवार को उदयपुर का अग्रिम मुस्लिम संगठन अंजुमन तालीमुल इस्लाम के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए, चुनाव में सदर पद पर मोहम्मद खालील और सेक्रेटरी के पद पर रिजवान विजयी रहे | सुबह १० बजे से सुरु हुई चुनाव प्रक्रिया शाम ६ बजे तक चलती रही जिसके दौरान पुख्ता पुलिस का इंतजाम रहा |
अंजुमन के आज हुए चुनाव में कुल १२५ सदस्य मतदाता थे जिसमे १२४ सदस्यों ने वोट किया जिसमे से सदर पद के लिए मोहम्मद खलील ६६ वोट, हाजी मोहम्मद युसूफ खान ३६ वोट, व् इलियास मुल्तानी को १९ वोट हासिल हुए मोहम्मद खलील हाजी युसूफ खान से ३० वोटों से विजयी रहे | सेक्रेटरी पद के लिए कांटे की टक्कर में रिजवान खान ६४ वोट प्राप्त कर पूर्व सेक्रेटरी फारुख हुसैन से ४ वोटों से विजयी रहे | नायब सादर के लिए भी कांटे के टक्कर रही जिसमे मुनव्वर अशरफ उर्फ़ मनु अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अशरफ जिलानी से मात्र दो वोट से जीत हासिल की वही जॉइंट सेक्रेटरी के लिए वकार अहमद ने ५२ वोट प्राप्त कर मोह्सिल को १० वोट से हराया |
कार्यकारणी सदस्यों में आबिद खान , हाजी जंगदाद खान , मोहसिन सिद्दीकी , najar मोहम्मद, सय्यद मुर्तुजा, जहीरुद्दीन सक्का, व् मोहम्मद अकीलुद्दीन विजयी रहे मोहम्मद अकीलुद्दीन और उस्मान खान में ४१ – ४१ वोट से परिणाम बराबर था जिसके बाद उस्मान खान अपनी मर्जी से हैट गए और अकीलुद्दीन को बनाने को कह दिया |
शांति और सौहार्द में हुए चुनाव :
अंजुमन के चुनाव इस बार भंडारी दर्शक मंडप में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच पुरे वैधानिक तरीके अपनाते हुए संम्पुर करवाये गए | सुबह से मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ लगी हुई थी | उम्मीदवारों के समर्थक परिणाम आने तक वहां जमे हुए थे | पुलिस का बंदोबस्त भी शाम तक रहा जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित और भी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे | मुखर्जी चौक स्थित अंजुमन की बिल्डिंग में पार्किंग और जगह की कमी के कारण चुनाव भंडारी दर्शक मंडप में संम्पन्न करवाये गए |