अनिल अग्रवाल का एंग्लो अमेरिकन कंपनी में निवेष

Date:

Anil Agarwal Chairman Vedanta Group15,700 करोड़ रुपये का निवेष

एंग्लो अमेरिकन डायमंड में सबसे बड़ी कंपनी ‘‘डी बीयर्स’’ के भी मालिक

उदयपुर। अनिल अग्रवाल की वाॅलकैन इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ने एंग्लो अमेरिकन पीएलसी के शेयरों में लगभग 15,700 करोड़ रुपये का निवेष करने की घोषणा की है। वाॅलकैन अनिल अग्रवाल के परिवार की पूर्ण रूप से स्वामित्व ट्रस्ट है।

एंग्लो अमेरिकन पीएलसी दुनिया की सबसे बड़ी विविध धातु एवं खनन कंपनियों में से एक है तथा वैष्विक स्तर पर खनिज धातुओं पर आधारित प्लेटिनिम एवं डायमंड का दुनिया भर में नेत्त्व भी कर रही है। एंग्लो अमेरिकन के प्रचालन साऊथ अफ्रीका, नार्थ एण्ड साऊथ अमेरिका, आस्ट्रेलिया, एषिया और यूरोप में फैला हुआ है। यह विष्व की डायमंड में सबसे बड़ी कंपनी डी बीयर्स के मालिक भी है जो दुनिया की डायमंड एक्सप्लोरेषन, खनन एवं विपणन कंपनी है। डी बीयर्स विष्व में 30 मिलियन से अधिक कैरेट डायमंड का वार्षिक उत्पादन करती है जो विष्व में डायमंड उत्पादन का 35 प्रतिषत है।

डी बीयर्स औसतन हर साल 5.2 बिलियन डाॅलर के कच्चे डायमंड की बिक्री करती है जिसके आधे से अधिक डायमंड व्यापारी भारत के सूरत, मुम्बई, एंटवर्प, हांगकांग, दक्षिण अफ्रीका एवं दुबई में स्थित है। डि बियर्स द्वारा बेचे जाने वाले डायमंड सूरत एवं मुम्बई बाजार में आते है जहां वे छोटे एवं मध्यम डायमंड व्यापारियों और बड़ी कंपनियों को बेचा जाता है।

भारत में डायमंड का उत्पादन नहीं के बराबर है तथा भारत विष्व में डायमंड का सबसे बड़ा उपभोक्ता है, जो विष्व में डायमंड उत्पादन का 80 प्रतिषत आयात करता है, जिसका लगभग 15 बिलियन डाॅलर का आयात बिल होता है।

अनिल अग्रवाल ने कहा कि हमारे लिए यह एक आकर्षक निवेष है। उन्होंने बताया कि एंग्लो अमेरिकन उत्कृष्ट संपत्तियों एवं सुदृढ़ बोर्ड तथा प्रबंधन टीम के साथ एक महान कंपनी है जो शेयरधारक वेल्यू के लिए सुचारू रूप से संचालन कर रही है।
अनिल अग्रवाल की वेदान्ता रिसोर्सेज ने भारत में 30 बिलियन डाॅलर से अधिक विदेषी पूंजी का निवेष किया है।

अनिल अग्रवाल द्वारा एंग्लो अमेरिकन पीएलसी में लगभग 15,700 करोड़ रुपये के निवेष से भारत और अफ्रीका के साथ व्यापारिक संबंध और अधिक सुदृढ़ बनेंगे तथा तकनाॅलोजी के क्षेत्र में निवेष से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

अनिल अग्रवाल की वंदान्ता रिसोर्सेज दुनिया की सबसे बड़ी धातु एवं खनन कंपनियों में से एक है जो जस्ता, तांबा, लौह अयस्क, बिजली, एल्यूमिनियम और ऊर्जा उत्पादन करती है। लंदन में सूचीबद्ध कंपनी वेदान्ता लिमिटेड को नियंत्रित करती है जिसकी भारत, अफीका और आयरलैण्ड में विभिन्न कंपनियां स्थापित है। वेदान्ता के कारोबार में हिन्दुस्तान ज़िंक, जिं़क इंटरनेषनल, स्काॅर्पीन जिं़क, स्टरलाइट काॅपर, सेसा गोवा, केयर्न इण्डिया, टीएसपीएल एवं एल्यूमिनियम उद्योग बालको और वैल शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Best Payment Web based casinos 2025 Higher Using Casino Websites 97%+ RTP

They can give you an understanding of what other...

1xbet Зеркало: Беглый а еще Удобный Впуск буква Платформе

Использование заезженного В области может зародить утечку дичностных врученных...

1xBet закачать нате Андроид бесплатно Дополнение 1хБет APK для Android

Закачать приложение http://tectrax.com.br/sloty-izo-naimenshey-stavkoy-v-1xbet-kak-batsat-vo-azartnye-sloty-1khbet/ можно в сфере непричудливый ссылке от...