उदयपुर। दिग्गज धातु खनन उद्योगपति एवं वेदान्ता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल राजस्थान दिवस समरोह में शिरकत होने के लिए सीधे विदेश से जयपुर आये हैं। श्री अग्रवाल राजस्थान दिवस समारोह के स्टेट अतिथि रहे।
अनिल अग्रवाल की राजस्थान में दो बड़ी कंपनियाॅं हिन्दुस्तान जिंक एवं केयर्न इण्डिया भारत एवं विष्व में खनन उत्पादन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। केयर्न इण्डिया भारत में 30 प्रतिषत कच्चे तेल का उत्पादन करती है।
ज्ञातव्य रहे कि श्री अनिल अग्रवाल की वेदान्ता रिसोर्सेज दुनिया की सबसे बड़ी धातु एवं खनन कंपनियों में से एक है जो जस्ता, तांबा, लौह अयस्क, बिजली, एल्यूमिनियम और ऊर्जा उत्पादन करती है। लंदन स्टाॅक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनी वेदान्ता लिमिटेड को नियंत्रित करती है जिसकी भारत, अफ्रीका और आयरलैण्ड में विभिन्न कंपनियाॅं स्थापित है। वेदान्ता के कारोबार में हिन्दुस्तान ज़िंक, जिं़क इंटरनेषनल, स्काॅर्पीन जिं़क, स्टरलाइट काॅपर, सेसा गोवा, केयर्न इण्डिया, टीएसपीएल एवं एल्यूमिनियम उद्योग बालको और वैल शामिल है। वेदान्ता समूह ने विदेषी पूंजी अर्जित कर भारत में निवेष किया है।
राजस्थान के सीकर जिले के छोटे से कस्बे रींगस के श्री अनिल अग्रवाल ने विष्व के औद्योगिक पटल पर अपनी अनूठी उद्यमिता की धाक जमाते हुए श्री अग्रवाल खनिज एवं धातु व्यापार में तेजी से प्रगति करते हुए आज एक अत्यन्त सफल एवं अनुकरणीय व्यक्तित्व हैं ।