विधानसभा चुनाव है और इस चुनावी मौसम में अपनी सभाओं और रोड शो में दोनों राजनैतिक पार्टियां गावों की भोली भाली जनता को तरह तरह की बाते बना कर सभाओं में लेकर आती है। सभाओं में लाने के लिए उनके लिए वाहन तो उपलब्ध करवाया ही जाता है साथ ही उन्हें दिहाड़ी का कुछ शुल्क भी दे दिया जाता है।
उदयपुर जिले की आठ विधानसभा में खड़े भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन के लिए लिए, दो दिन पहले उदयपुर शहर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो करवाया गया था। रोड शो में शहर की जनता तो ज्यादा जुड़ नहीं पायी लेकिन जो गावों से जनता लायी गयी थी वह भी क्या कह कर लायी गयी यह आप इस वीडियो में देखिये।
गावों से लायी गयी जनता को पता ही नहीं की उन्हें किसके कार्यक्रम में लाया जारहा है। कुछ को मोदी जी को दिखाने के लिए तो किसी को बस में घुमाने के लिए लेकर आया गया। देखिये आप खुद इस वीडियो में।