अरविंद सिंह मेवाड ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया
उदयपुर। सदी के महानायक बिग बी अमिताभ बच्चन ने रविवार शाम उदयपुर के देहलीगेट स्थित कल्याण ज्वैलर्स का विधिवत शुभारंभ किया।
अमिताभ बच्चन के आने की खबर को लेकर डबोक एयरपोर्ट व देहलीगेट स्थित कल्याण ज्वैलर्स के शो रूम के बाहर प्रशंसकों की भारी भीड जमा हो गई। जयपुर, जोधपुर में शुभारंभ के बाद अमिताभ बच्चन ६ बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचे जहां से वे सीधे शोरूम का शुभारंभ करने पहुंचे। देहलीगेट स्थित कल्याण ज्वैलर्स पर पहुंचने पर अमिताभ का कल्याण ज्वैलर्स के चैयरमेन टी. एस. कल्याण रमन व महाराणा फाउंडेशन के अरविंद सिंह मेवाड ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अमिताभ ने मंच से हाथ हिलाकर शोरूम में बाहर जमा भारी प्रशंसकों की भीड का अभिवादन किया। प्रशंसकों की भीड के साथ एक सेल्फी ली। करीब आठ साल बाद उदयपुर आए अमिताभ ने प्रशंसकों से कहा कि उदयपुरवासियों ने जिस भव्य तरीके से उनका स्वागत किया उन्होंने ऐसा पहली बार देखा। उन्होंने कहा कि मैं कल्याण ज्वैलर्स के मालिक एस. कल्याण का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। पंचवटी निवासी हर्षल गौड जो कि आॢटस्ट है अमिताभ के लिए स्केच चित्र बनाकर लाए। मंच से जब अमिताभ की नजर उस पर पडी तो उन्होंने उस स्केच को मंगवाया और अपने साथ ले गए।
अमिताभ बच्चन ने देहलीगेट स्थित कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।