Amazon Sale में हर चीज़ पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट .

Date:

ई-कॉमर्स साइट के बीच ‘गर्मियों की सेल’ को लेकर मुकाबला जारी है। फ्लिपकार्ट के साथ-साथ अमेज़न इंडिया भी 13 मई से 16 मई तक ‘अमेज़न समर सेल’ लेकर आई है। सोमवार को सेल का दूसरा दिन है। इस सेल के लिए अमेज़न ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है। सेल में यूज़र को 10 फीसदी कैशबैक, 10 फीसदी अमेज़न पे बैक बैलेंस मिल सकता है। काफी ऐसे गेजेट और आम ज़िन्दगी के काम में आने वाली चीजें है जो काफी सस्ती मिल रही है .

निचे दिए sale या shop now पर क्लीक कर सीधे पहुच जाइए भाई डिस्काउंट की दुनिया में . अमेज़न ऑनलाइन शोपिंग में सबसे भारी डिस्काउंट देने वाली ई कोमर्स साईट है .

 

यहां यूज़र के लिए ख़ास हैं स्मार्टफोन पर दिए जा रहे ये ऑफर:

Nokia 7 Plus

Nokia 7 Plus आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। बता दें कि यह एंड्रॉयड वन डिवाइस है, यानी नियमित तौर पर एंड्रॉयड अपडेट की गारंटी है। स्मार्टफोन 6 इंच के फुल-एचडी+ (1080×2160 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। सेल में 64 जीबी वाले वेरिएंट को 25,999 रुपये में खरीदने का मौका है।

 

Redmi Y1 32GB

Redmi Y1 स्मार्टफोन को यहां 9,999 रुपये की जगह 8,999 रुपये में खरीदने का मौका है। Xiaomi Redmi Y1 में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मौज़ूद है। कंपनी ने फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। मल्टीटास्किंग के लिए मौज़ूद है 3 जीबी रैम।

Galaxy On7 Pro

Galaxy On7 Pro का 2 जीबी/16 जीबी वेरिएंट यहां 6,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही यूज़र को 10 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक का लाभ यहां दिया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलते हैं। सैमसंग के इन स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट वाले ये फोन वीओएलटीई के साथ 4जी एलटीई कनेक्टिविटी से लैस हैं।

Galaxy On7 Prime

Galaxy On7 Prime के 32 जीबी वाले वेरिएंट को यहां 10,990 रुपये में खरीदने का मौका है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में 5.5 इंच का फुल-एचडी पीएलएस टीएफटी डिस्प्ले है। मेटल यूनीबॉडी वाले इस हैंडसेट में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सैमसंग के इस फोन के दो वेरिएंट होंगे। एक वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा।

Galaxy J7 Nxt

इस हैंडसेट को यहां 9,490 रुपये में खरीदने का मौका है। साथ ही बिना ब्याज वाली ईएमआई का लाभ इस पर लिया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट में 5.5 इंच एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यूज़र चाहें तो 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और 4जी वीओएलटीई नेटवर्क के साथ काम करेगा।

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट में अपर्चर एफ/1.9 और फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर (1920 x 1080)फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Vivo V9 Youth

Vivo V9 Youth को सेल में 19,990 की जगह 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही यहां एक्सेंज पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त ऑफ दिया जा रहा है। Vivo V9 Youth में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा।

Vivo V7

वीवो वी7 को यहां 19,990 रुपये की जगह 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर अतिरिक्त 4,000 रुपये की एक्सचेंज छूट मिलेगी। डुअल सिम वीवो वी7 एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित फनटच ओएस 3.2 पर चलता है। स्मार्टफोन में 5.7 इंच का एचडी+ (720×1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ मौजूद है 4 जीबी रैम। संभव है कि वीवो ने इस फोन में भी वी7+ की तरह स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया हो। इसकी पुष्टि सोमवार को होने वाले लॉन्च इवेंट में हो पाएगी। Vivo V7 में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। इसके अलावा आपको 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा जो मूनलाइट ग्लो सेल्फी लाइट से लैस है। इसका अपर्चर भी एफ/2.0 है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

1win Ставки и Спорт И Онлайн Казино Бонус 500%

"1win Официальный Сайт Букмекера 1вин Идеальный выбора Для Ставок...

Войдите и Онлайн-казино 1win же Получите Приветственный Бонус

1win Официальный Сайт Букмекерской Конторы 2023 Онлайн Ставки на...

Jogos De Roleta On-line Grátis, Bônus E Promoções”

"roleta Online Jogos Para Roleta Virtual » Betfair CasinoContentEstratégias...

Букмекерская Контора 1вин

официальному Сайт И Зеркало 1winContentБонусы И Промокод также Регистрации...