Udaipur. अलवर जिले के कई भागों से प्याज का अलवर पहुंचना शुरू हो गया है। सोमवार को अलवर मंडी में प्याज के 1500 कट्टों की आवक हुई जबकि इसके भाव कम होने की बजाए बढ़ गए हैं। प्याज के भाव 30 रुपए से 50 रुपए प्रति किलो रहे।इस बार प्याज गुणवत्ता में अन्य सालों की अपेक्षा में अच्छा बताया जा रहा है। सोमवार को अलवर में अगेती लगाई प्याज आई जिसके चलते इसके भाव भी खूब रहे। आगामी दिनों में यहां प्याज की आवक 30 हजार कट्टों तक पहुंच जाएगी, इसको देखते हुए कृषि उपज मंडी समिति और आढ़ती एसोसिएशन इंतजाम कर रही है।अलवर मंडी में अधिक प्याज की आवक कुछ ही दिनों में शुरू होने की संभावना को देखते हुए कई राज्यों के प्याज के बड़े आढ़ती अलवर आ गए हैं। इनमें आसाम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के हैं। इस समय यहां का प्याज अलवर की स्थानीय मांग की पूर्ति कर रहा है। एक सप्ताह में अलवर मंडी में प्याज की आवक 15 हजार कट्टों को पार कर जाएगी जिसके बाद अलवर का प्याज बाहर जाने लगेगा। आढ़ती यहां के बाजार का अध्ययन कर रहे हैं जो यहां रुके हुए हैं। बाहर से आए आढ़तियों ने बताया कि इस बार देश के कई राज्यों में प्याज की पैदावार खराब हो गई है, जिसके चलते अब निगाह अलवर के प्याज पर ही है। पिछले साल अलवर में प्याज के थोक भाव 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए थे, इस बार भी इसके भाव कम होने की संभावना कम बताई जा रही है.
_____________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/ZvwdGhcG7tw
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/