उदयपुर, । पति से कहासूनी होने पर आत्मदाह करने से झुलसी विवाहिता ने एमबी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोडा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खैरवाडा थानान्र्तगत सारोली गांव निवासी अनिता (३३) पत्नी रमेश मीणा ने पति से कहासूनी होने पर २५ दिसंबर को आत्मदाह कर लिया। जिसे परिजनों ने झुलसी अवस्था में उपचार के लिए एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतका के पीहर कागदर फला लापा से पीहर पक्ष को बुलवा कर उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा शव पति को सुपुर्द किया। पूछताछ में पता चला कि रमेश खाण्डी ओवरी टोल नाका पर मजदूरी करता है। उसका गांव की किसी महिला के साथ अवैध संबंध होने का पता चलने पर अनिता नाराजा था। २५ दिसंबर को देरी से डयूटी से घर पहुचने पर संदेह के चलते दोनों के बीच विवाद होने पर अनिता ने आत्मदाह कर लिया।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
दम तोडा: गत दिनों सडक हादसे में घायल नया गांव डूगरपुर निवासी कमलेश(२५) पुत्र गंगला ने एमबी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड दिया।