उदयपुर,। तस्करी कर गुजरात ले जाई जारी ५० लाख की शराब से भरे ट्रक के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गोगुन्दा पुलिस थाना ए एस आई शंकरलाल ने १९ नवंबर को अवैध ५० लाख रूपये की शराब तस्करी करने के मामले में ट्रक मालिक आदर्श नगर गुलाबपुरा भीलवाडा निवासी शांतिलाल पुत्र छोगा जी राव को गुलाबपुरा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा। प्रकरण के अनुसार गोगुन्दा थाना पुलिस ने जगलिया मउडी टोल नाका पर नाकाबंदी के दौरान चित्तौडगढ से आरहे ट्रक को रोक तलाशी लेने पर उसमें पचास लाख रूपये की अवैध हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के ८१० कर्टन जब्त कर चालक नपावली निकुंब निवासी शौकत पुत्र शरीफ खान को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। इस मामले में पुलिस ने मिले दस्तावेज के आधार पर वाहन मालिक शांतिलाल को गिरफ्तार किया।