https://www.youtube.com/watch?v=C3AHMnqG1kc&t=2s
अक्षय कुमार इन दिनों जैसलमेर में फिल्म हाउसफुल-4 की शूटिंग कर रहे हैं। इसी दौरान वे अपने डेली रूटीन के कुछ वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर करते जा रहे हैं। हाल ही में अक्षय ने दिन निकलने के साथ ही सड़क पर साइकिल चलाने का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वे हाथ छोड़कर साइकिल चला रहे हैं। फुल स्पीड में चल रही साइकिल के साथ ही अक्षय हवा में ही मुक्के मारते दिख रहे हैं। लिखा मैसेज – सड़कों पर ट्राय न करें : अक्षय ने वीडियो के साथ एक मैसेज भी लिखा है- आप यकीन नहीं कर सकते कितना फ्री महसूस कर रहा हूं। मेरे अंदर काम वैसा ही है, जैसे जैसलमेर की रेतीली सड़क पर बिना पकड़े साइकिल चलाना। संतुलन और स्थिरता ही जीवन है, लेकिन इसे क्रियाशील भी बनाना है। लेकिन कृपया इसे सड़कों पर ट्राय न करें। जल्दी उठते हैं अक्षय : वीडियो में दिख रहे सूर्योदय से यह पता चल रहा है कि अक्षय इस उम्र में खुद को फिट रखने के लिए जल्दी उठ जाते हैं। अक्षय ने पोस्ट में भी लिखा है – राइज विद द सन। हालांकि यूजर्स ने उनके हेलमेट न पहनने की शिकायत की और ऐसे स्टंट न करने की सलाह दी है।