उदयपुर। केवड़े की नाल में आयोजित तीन दिवसीय पुलिस फायरिंग रेंज प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता की जनरल चैम्पियनशीप के विजेता अजमेर रेंज की टीम रहीं। जिला उदयपुर के पुलिस फायरिंग केवड़े की नाल में आयोजित तीन दिवसीय अंतर रेंज (राज्य स्तरीय) पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता में कुल ९ रेंज की टीमों ने भाग लिया, जिनमें अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जयपुर द्वितीय, जयपुर कमीशनरेट एवं आरएसी की टीमों ने भाग लिया। शूटिंग प्रतियोगिता में टीमों के बीच राइफल/एसएलआर शूटिंग, थ्री पोजिशन (बिग बोर) शूटिंग, कार्बाइन/स्टेन शूटिंग, पिस्टल/रिवाल्वर शूटिंग) आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के परिणामों के आधार पर जनरल चैम्पियनशीरप में अजमेर रेंज की टीम को विजेता घोषित किया गया। समापन समारोह में उदयपुर रेंज व जिले के कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने विजेता पुलिसकर्मियों को पुरस्कार प्रदान किए।
राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता अजमेर ने जीती
Date: