उदयपुर । दरगाह कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद खान की अध्यक्षता में दरगाह कमेटी की एक अहम बैठक् संपन्न् हुई। कमेटी कक्ष, गरीब नवाज गेस्ट हाउज में आयोजित बैठक में कमेटी के सात सदस्यों के अतिरिक्त नाजिम-सचिव अषफाक हुसैन ने हिस्सा लिया। अषफाक हुसैन ने माननीय उच्च न्यायालय में आदेश की पालना करने के लिए कमेटी के समक्ष कार्ययोजना प्रस्तुत की। फैसले की क्रियांवति करने के लिए बॉक्स, लोहे के बोर्ड, रिसीवर दफ्तर, कैमरे इत्यादी तैयार किए जा चुके हैं। डाक द्वारा आने वाले चढ़ावे/नजराने के लिए डाक विभाग को नाजिम द्वारा खत लिखा जा चुका है। कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद खान ने कमेटी की सर्वसम्मती से नाजिम दरगाह कमेटी को अधिकृत किया। बैठक में उपाध्यक्ष अम्मार अहमद अहमदी उर्फ नय्यर मियां, मोहम्मद ओबेदुल्लाह षरीफ, मौलाना अब्दुल वदूद पीर अषरफ, शेख अलीम, चौधरी वहाज अख्तर, जावेद अब्दुल मजीद पारेख और खान मोहम्मद सईद शामिल रहे।
अध्यक्ष असरार अहमद खान की अध्यक्षता में हुई बैठक,
Date: