उदयपुर ,ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में बी.एड़ छात्राध्यापकों द्वारा “पृथ्वी बचाओं” विषय पर एक समूह चर्चा सत्र (पैनल डिस्कष्न) का आयोजन किया गया। इस सत्र में करीब 60 छात्राध्यापकों व 5 व्याख्याताओं ने भाग लिया। इस सत्र की अध्यक्षता छात्रसंघ अध्यक्ष राम सिंह देवल ने की व संचालन व्याख्याता श्रीमती तुनीषा षर्मा ने किया।
इस समूह चर्चा सत्र में यह विचार उभर कर आया कि “हमें अपनी पृथ्वी केा बचाना है इसके लिए हमें पेड व पर्यावरण को बचाना है व उसे बंजर होने से बचाना है। आज हर जगह पर्यावरण में प्रदूषण फैल रहा हैें इस स्थिति को दूर करने के लिए हमें वृक्ष लगाने होगे व उनकी देखभाल भी करनी होगी।” पर्यावरण को बचाने के लिए युवा पीढ़ी को ही अपनी सोच विकसित करना होगी जिससे की वे भविष्य में पृथ्वी को बचाने के लिए प्रयासरत रहे। सभी व्याख्याताओं व छात्राध्यापकों ने पृथ्वी बचाने के लिए संकल्प भी लिया।
छात्राध्यापकों ने बताया कि अमेरिका ने 1970 से पृथ्वी दिवस को मनाने की घोषणा की। अन्तः में प्राचार्य डॉ. कय्यूम अली बोहरा ने इस सत्र को एक सफल सत्र बताया व समूह चर्चा सत्र (पैनल डिस्कष्न) को व्यक्ति की सर्जनात्मक अभिव्यक्ति के विकास की उच्च तकनीकों में से एक बताया। कार्यक्रम के अंत में हीना पालीवाल ने धन्यवाद की रस्म अदा की ।