उदयपुर ऐश्वर्या कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इण्डिया विद्यार्थी शाखा व ऐश्वर्या इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऑफ आई.टी. के संयुक्त तत्वावधान में डॉटनेट एम.वी.सी. टेक्नोलॉजी विषयक कार्यशाला का आयोजन ऐश्वर्या कॉलेज सभागार में किया गया। जिसके मुख्य वक्ता वी.जी. कंसलटेन्सी सर्विसेज, उदयपुर के सीनियर सॉफ्टवेयर एसोसियेट श्री सत्यनारायण पंचाल थे।
यह जानकारी देते हुए निदेशक डॉ. अर्चना गोलवलकर ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्धेश्य नवीनतम डॉटनेट एम.वी.सी.टेक्नोलॉजी से विद्यार्थियो को अवगत कराना है। इस अवसर पर श्री सत्यनारायण पंचाल ने वर्तमान समय की नवीनतम टेक्नोलॉजी डॉटनेट एम.वी.सी. के बारे में बताते हुए मॉडल व्यू कंट्रोल टेक्नोलॉजी, इसके लाभ एवं एप्लीकेशन डवलपमेंट को समझाया तथा विद्यार्थियों से इसके तुलनात्मक अध्ययन पर चर्चा की। कार्यशाला में लगभग ६० विद्यार्थियों तथा शिक्षा क्षेत्र से जुडे हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला के अन्त में विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाओं को प्रश्नों के उत्तार पाकर शान्त किया।