उदयपुर “वरिष्ठजनों को इस आधुनिक युग में समय की कदमताल में समय के साथ चलने के लिए विज्ञान प्रोद्योगिकी के नये नये अविष्कारों को समझने के लिए कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक है और यह ज्ञान अगर उन्हें ऐश्वर्या महाविद्यालय द्वारा निःशुल्क दिया जा रहा है तो वे निश्चित तौर पर बधाई के पात्र है” यह विचार मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर की वैज्ञानिक डॉ. गायत्री तिवारी ने अपने उद्बोधन में यहां ऐश्वर्या महाविद्यालय के सभागार में ऐश्वर्या गोल्डनशेक कम्प्यूटर क्लब के वार्षिकांक लोकार्पण के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कम्प्यूटर व इंटरनेट का ज्ञान अतिआवश्यक हो गया है इसके बिना इसके आपको कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
ऐश्वर्या गोल्डनशेक कम्प्यूटर क्लब की समन्वयक श्रीमती सांझ नरूला ने क्लब की उपयोगिता को समझाते हुए बताया कि वरिष्ठ नगरिक वर्ग के परिवार के सदस्य विदेष व अन्य राज्यों में रहते है उनसे जुड़ाव हेतु वर्तमान तकनीकी ज्ञान कम्प्यूटर के माध्यम से ही सम्भव है और इन्हीं तकनीकों एवं कम्प्यूटर ज्ञान को सिखाने हेतु ऐष्वर्या गोल्डन शेक कम्प्यूटर क्लब का गठन किया गया है।
क्लब के सचिव श्री सूरजमल पोरवाल ने बताया कि संरक्षक डॉ. सीमा सिंह के प्रयासों से ही इस अनुकरणीय कार्य को 21 जुलाई 2011 को प्रारम्भ किया गया जो अनवरत जारी है। इस क्लब में निःषुल्क कम्प्यूटर प्रषिक्षण के तहत लगभग 400 वरिष्ठजनों को अभी तक निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जा चुका है। प्रतिमाह क्लब की मासिक बैठक का आयोजन किया जाता है। जिसमें वर्तमान सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ कम्प्यूटर से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण किया जाता है।