उदयपुर , ऐश्वर्या महाविद्यालय में आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों हेतु निःशुल्क दन्त परीक्षण शिविर का आयोजन कर मनाया गया जिसमें डॉ. हरलीन नरूला ने अपनी सेवाएं दी। प्राचार्य डॉ. विजयलक्ष्मी परमार ने बताया कि शिविर के प्रारम्भ में डॉ. हरलीन नरूला ने दांतों से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां से विद्यार्थियों को अवगत कराया। जिसमें उन्होंने दांतों की सफाई कब और कैसे करनी चाहिए, दांतों के लिए कौनसा मंजन व किस तरह का ब्रश उपयुक्त रहता है, दन्त संरचना, दांतो के विभिन्न भाग आदि के बारे में बताया। तद्पश्चात् उन्होने महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों का दन्त परीक्षण किया तथा दांतों से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया।
कार्यक्रम के अंत में नीतू अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।