राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन
सख्त कानून व गैंग रेप के आरोपियों को कडी सजा की मांग की
उदयपुर, दिल्ली में गैंग रेप के आरोपियों को कठोर दण्ड देने एवं सख्त कानून बनाने के लिए जारी विरोध प्रदर्शन के तहत सोमवार को गुरू नानक कॉलेज की सैंकडों छात्राओं ने जिला कलेक्ट्री पर करीब २ घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया जिसमें आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की।
गुरूनानक छात्रसंघ अध्यक्ष वर्षा जैन के नेतृत्व में आज प्रात: करीब 11 बजे छात्राएं महाविद्यालय से पैदल :रैली के रूप में जिला कलेक्ट्री पहुंची। कलेक्ट्री पहुंच छात्राओं ने करीब दो घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने दिल्ली पुलिस हाय-हाय, अत्याचार नहीं सहेंगे-नहीं सहेंगे, बलात्कारियों को सजा दो आदि नारे लगाए। इस दौरान महाविद्यालय की सैंकडों छात्राएं उपस्थित थी। कॉलेज अध्यक्ष वर्षा जैन कॉलेज अध्यक्ष, विनिता मीणा, भाग्यश्री पांचाल, टिवंकल बंजारा, अनिता मीणा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल जिला कलेक्टर से मिला और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया।
ज्ञापन में छात्राओं ने दिल्ली जैसे काण्ड की पुनरावृति ना हो इसे हेतु स्थायी कानून व प्रावधान करने की मांग की एवं दोषियों को सजा देने एवं इसके लिए सख्त कानून बनाने की गुहार की।