टोंक/बांसवाड़ा/चितौडगढ़। शिक्षा, महिला सुरक्षा समेत तमाम मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को विफल बताते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने जनता से आह्वान किया कि राजस्थान का सेमीफाइनल जीतने बाद अब केन्द्र में मोदी की सरकार बना कर फाइनल जीतना है।
राजे ने रविवार को विभिन्न चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा को घेरने और भितरघाात करने के लिए कांग्रेस की कई टीमें बनाई हैं। मुख्यमंत्री के घर में बैठकर टिकट दिए गए हैं, लेकिन लेकिन ईश्वर और जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है।
राजे ने रविवार को टोंक जिले के निवाई, बांसवाड़ा के गढ़ी और चितौडगढ़ के कपासन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान अब पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगा। कांग्रेस ने युवाओं को नौकरी नहीं दी। नौजवानों के लिए टेट की बाधा खड़ी कर दी। पांच सालों में महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं। बिजली, पानी जनता को नहीं मिले। इन सबका जबाव लिया जाएगा। भाजपा की सरकार बनने पर ये सभी समस्या समाप्त होंगी।
राजे ने भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अब वह जनता के लिए पीले चावल लेकर न्योता देने आई हैं।