उदयपुर शहर दो वारदातों से दिन भर चर्चा का विषय बना रहा जिसमे एक युवक पर दिन दहाड़े चाकू बाजी की घटना और दूसरी घटना है सुखेर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के ईडन कॉम्प्लेक्स की आठवीं मंजिल से छलांग लगाकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है।युवती का नाम इश्किया बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस के अनुसार शहर के ईडन कॉम्प्लेक्स की आठवीं मंजिल से इशकिया ने छलांग लगा कर जान दे दी। युवती के फर्श पर गिरने की जोर की आवाज होने पर लोग वहां आए। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इशकिया घंटाघर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी तथा एमएससी कर रही थी। वह पिछले तीन-चार दिन से अपनी मौसी के यहां रहने आई हुई थी। पुलिस को उसके कमरे से 10 तारीख का लिखा सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने अपने पापा-मम्मी को सॉरी लिखा है।पुलिस के अनुसार इशकिया ने आत्महत्या से पहले किसी को रात को फोन किया था। उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
Watch This Video on YouTube – https://youtu.be/lgM7qIMEPok