उदयपुर , प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ.चंद्रभान ने दस दिन में पूर्व मिडिया के समक्ष शहर कार्यकारणी की घोषणा के लिए कहा था की हफ्ते १० दिन में घोषणा कर दी जायेगी लेकिन आज दस दिन बाद भी कार्यकारणी को ले कर प्रदेश कांग्रेस कमिटी कोई निर्णय नहीं ले पायी ।
उल्लेखनीय है की एक वर्ष पूर्व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष को छोड़ कर शेष सभी ३५ सदस्यों की कार्यकारणी को भंग कर दिया गया था चुनावी वर्ष होने के कारन सभी कार्यकर्ताओं को नयी कार्य करणी घोषित होने की उम्मीद थी लेकिन आलाकमान ने शहर में बदती आपस में खिच तान और गुट बाजी देखि तो पार्टी के महासचिव पंकज मेहता व् विधयक रमेश पंड्या को प्रभारी बना कर कार्य करणी के बारे में सुझाव लेने के लिए भेजा उन्होंने अपनी रिपोर्ट बना कर जयपुर भेज दी उसके पश्चात आर आर तिवारी आये और जल्दी से कार्य करणी की घोषणा राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद करने का आश्वाशन दे कर चले गए अधिवेशन संम्पन्न होने के बाद २६ फरवरी को फिर से कार्यकारणी घोषित करने की बात कही गयी लेकिन पार्टी में चल रहे भीतर घात से छुटकारा नहीं मिल पाया इसके बाद हाल ही में प्रदेशाध्यक्ष चन्द्र भान सिंह सभाग सतरीय समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए आये तब मिडिया से कहा था की अगले दस दिनों में कार्यकारणी की घोषणा कर दी जायेगी लेकिन चंद्रभान की जबान अब झूठी साबित हों रही है और दस दिन गुजर जाने के बाद भी कोई घोषणा नहीं हो पायी ।