उदयपुर, प्रदेश के ग्रामीण अंचलों के लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को बडगॉव पंचायत समिति के कठार ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ । अचानक निरीक्षण करने पहुंचे युवा मामलात एवं खेल राज्यमंत्री श्री मांगीलाल गरासिया का ग्रामीणों ने उत्साह से स्वागत किया और उनके शिविर में आने से कई समस्याएं शीघ्र ही हल हो गई।
इस दौरान प्रधान जमनालाल मोड, उप प्रधान मीरा पालीवाल, सरपंच तुलसीराम गमेती, उप सरपंच भंवर सिंह सहित समाजसेवी बाबुलाल श्रीमाली आदि ने शिविर में उपस्थित रहकर लोगों के आवेदन पत्र तैयार करवाने सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही करवाई।
55 लोगों को पट्टे वितरित –
शिविर में 405 मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किए गए इसके अलावा 265 जाति प्रमाण पत्र, 23 वृद्घावस्था पेंशन, 30 जन्म एवं 19 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविर में 33 नामान्तरण खोले गए, 12 लोगों को खातेदारी अधिकार, 8 आबादी विस्तार, 23 वृद्घावस्था पेंशन, 5 नि:शक्तता प्रमाण पत्र तैयार करवाए तथा 55 लोगों को पट्टे वितरित किए गए।
इस अवसर पर शिविर प्रभारी श्री भोजराज, विकास अधिकारी, लक्ष्मीचन्द्र तोमर सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।