उदयपुर | झीलों की नगरी उदयपुर में आदित्य बिरला ग्रुप की चेन प्लेनेट फैशन के पहले शोरूम शुभारम्भ रविवार अशोक नगर में रोड पर हुआ ।
शुभारभ के पहले दिन शहर के गणमान्य उद्योगपति और नागरिकों के आलावा शोरूम पर ग्राहकों की खासी भीड़ रही । शोरूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विहान नोवाल द्वारा किया गया । शोरूम के प्रोप्राइटर शुभम शर्मा व ज्योतिर्विद और वास्तुशास्त्री कल्पना शर्मा ने बताया कि शोरूम पर कम्पनी के सभी प्रमुख आठ ब्रांड उपलब्ध रहेंगे । ब्रांड में विशेष रूप से लिनन , एलेन सोली , लुइ फ्लिप , वेन हुसेन ,लिवाइस आदि ब्रांड के उत्कृष्ट उत्पाद की सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध हे । फेस्टीवल सीजन में शोरूम पर ग्राहकों के लिए कई सारे ऑफर उपलब्ध हे इनमे 6500 की खरीद पर ग्राहक को मात्र 5000 रुपयों का ही भुगतान करना पड़ेगा। वही 10,000 की खरीद पर ग्राहक को मात्र 7500 रुपयों का ही भुगतान करना पड़ेगा , साथ में खरीदी करने वाले गाहक को आकर्षक बेग उपहार में दिया जाएगा ।