उदयपुर. तेजाब कांड पीडि़ता शालू जैन बुधवार को आमरण अनशन पर बैठ गई। वह आर्थिक सहायता और रियायती दर पर आवास देने की मांग कर रही है। पहले उसे इसके लिए आश्वासन दिया गया था। अनशन पर बैठने के एक घंटे बाद ही सुबह 11 बजे एडीएम प्रशासन नारायण सिंह मौके पर पहुंचे और परमीशन लेटर दिखाने को कहा। तेजाब पीडि़ता ने कलेक्टर और एसपी से ली रिसिप्ट दिखाई तो उन्होंने कहा यह परमिशन नहीं है। एडीएम ने टेंट को हटाने के लिए पुलिस को निर्देश दिए। पुलिस ने जबरन टेंट हटवा दिया। शालू पूरे दिन और रातभर कलेक्ट्री के सामने बिना कुछ खाए-पिए बैठी रही, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। अनशन के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्वेता फगेडिय़ा ने पीडि़ता से मुलाकात की।
तेजाब पीडि़ता रात को भी अनशन पर
Date: