- पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला, कुछ हिरासत में
- उदयपुर.
सुखाडि़या विश्वविद्यालय परिसर में स्थित आईआईएम संस्थान में छात्रा से छेड़खानी के आरोप में कॉलेज छात्रों व अन्यों की पिटाई से घायल युवक ने सात दिन बाद एमबी चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। परिजनों ने हंगामा कर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया।
- उपाधीक्षक भगवतसिंह हिंगड़ ने बताया कि देवाली नीमचखेड़ा निवासी कमल प्रकाश (31) पुत्र मोडीलाल पूर्बिया खेखरे के दिन बाइक लेकर आईआईएम परिसर में गया था। रात करीब 10 बजे संस्थान की छात्रा वहां स्थित मैस से खाना खाकर पैदल हॉस्टल लौट रही थी, तभी आरोपित ने उसे पकड़ लिया। अश्लील हरकत कर गला दबा दिया। वह छटपटाते हुए जोर से चिल्लाई तो हॉस्टल का गार्ड प्रभुलाल कुल्मी दौड़ कर आया। उसने युवक कमलप्रकाश को पकड़ लिया। युवक ने छूटने के लिए गार्ड के सिर में पत्थर मार दिया। इससे उसके चार टांके आए। गार्ड ने चोट लगने के बाद भी युवक को नहीं छोड़ा।
- इस बीच अन्य गार्ड व मैस का स्टॉफ मौके पर पहुंचा। वे युवक को पकड़ कर संस्थान के परिसर में ले गए। यहां कई छात्र-छात्राएं एकत्र हो गए। भीड़ में से कइयों ने कमल के साथ जमकर मारपीट की। इससे वह गंभीर घायल हो गया। सूचना पर हॉक पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और घायल को साथ ले गया। इस बीच गार्ड व छात्रा ने अलग-अलग निजी अस्पतालों में उपचार करवाया। पुलिस ने घायल युवक को एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवा कर उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल युवक को रात को ही घर ले गए। इस बीच, गार्ड ने युवक के विरुद्ध अवैध रूप से कॉलेज में प्रवेश करने, मारपीट व छात्रा ने अश्लील हरकत कर छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया। छात्रा के सोमवार को कोर्ट में 164 में बयान भी हुए तथा उसने उपचार संबंधी कागज भी कोर्ट में पेश किए।
पुलिस ने दी थी दुर्घटना की सूचना
कमल के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें दुर्घटना की सूचना दी तथा एक बार घर ले जाने की सलाह दी। वे रात को उसको घर लेकर पहुंचे लेकिन हालत ज्यादा खराब हो गई। परिजन पुन: चिकित्सालय ले गए, जहां उपचार के दौरान कोमा में चला गया। फिर उसने आंख नहीं खोली। चिकित्सकों ने सुबह उसे मृत घोषित कर दिया।
छेडख़ानी पर पिटे युवक के साथ 7 दिन बाद ऐसा क्या हुआ कि पिटाई करने वालों के उड़ गए होश
Date: