उदयपुर, ।अम्बामाता थाना पुलिस ने नगरविकास प्रन्यास कर्मचारी के खिलाफ पद के दुरूपयोग का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हनुमान चौक गणेश नगर पायडा निवासी नन्दलाल पुत्र लच्छीराम पालीवाल ने परिवाद जरिये नगर विकास प्रन्या कर्मचारी श्रीनाथ कोलोनी युनिवर्सिटी रोड निवासी गणेशलाल पुत्र मोहनलाल व उसके साथी सुभाष नागदा, हरिश मीणा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि आरोपियों ने मिली भगत कर पद का दुरूपयोग कर नोटिस की फर्जी तामिल करवा जमीन से रोड निकालने का आदेश पारित करवाने का प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।