उदयपुर,। गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज एंड रिसर्च सेन्टर के तत्वावधान में बुधवार को गीतांजली परिसर में बच्चों के साथ होने वाली दुर्घटनाएं एवं सावधानियों पर आधारित कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का विषय ’सुरक्षा के छोटे कदम’ था। कार्यशाला में गीतांजली नर्सिंग सहित उदयपुर के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों और स्कूलों के ५०० विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में नर्सिंग विद्यार्थियों को दुर्घटनाग्रस्त बच्चों के साथ किए जाने वाले व्यवहार, इलाज व तुरंत उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया गया। कार्यशाला का आयोजन गीतांजली के एमएससी नर्सिंग (पोस्ट ग्रेजुएट) व तृतीय वर्ष (अंडर ग्रेजुएट) एवं डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने मिलकर किया।
कार्यशाला का उद्घाटन गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज एंड रिसर्च सेन्टर की डीन डॉ. जयालक्ष्मी एल.एस., एकेडमिक ऑफिसर कुलदीप पाटीदार, गीतांजली कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल योगेश्वर पुरी, वाइस प्रिंसीपल मनीष शर्मा व पीडियाट्रिक विभाग के प्रभारी दीपक बी.वी., विनायक, निशा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यशाला में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एम.एल माथुर ने भी भाग लिया।
यातायात नियमों का पालन कर बचे दुर्घटनाओं से : डीन डॉ. जयालक्ष्मी ने विद्यार्थियों को बताया कि बच्चों में दुर्घटना से होने वाली मृत्यु दर का आंक$डा लगातार ब$ढ रहा है। उन्होंने से विद्यार्थियों को सावधानी से वाहन चलाने, हेलमेट लगाने व यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं से बचने की सलाह दी।