उदयपुर। प्रतापनगर-सुंदरवास मार्ग पर बीती रात वीडियोकोच की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत और उसकी पत्नी के गंभीर रूप से घायल होने का मामला थमा नहीं था और आज सुबह प्रतापनगर चौराहे पर आलोक स्कूल की बस ने मोटरसाइकिल सवार तीन जनों को चपेट में ले लिया। इनमें से एक गंभीर महिला को अहमदाबाद रेफर किया गया है। इधर, रात में हुई दुर्घटना में मृतक का शव लेकर क्षेत्रीय पार्षद धनपाल स्वामी के नेतृत्व में क्षेत्रवासी आज सुबह कलेक्ट्री पहुंचे, जहां प्रदर्शन किया गया, जहां पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में भारी वाहनों वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने और ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की गई। रात सवा दस बजे सुंदरवास में प्रीतम पहलवान की गली के पास एक वीडियो कोच ने स्कूटर सवार पति-पत्नी को चपेट में ले लिया। हादसे में प्रतानगर निवासी जमनलाल सालवी (४०) का सिर टायर से कुचला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी मांगीबाई दूसर जा गिरी, जो शव को देखकर मूर्ति हो गई। इससे क्षेत्रवासी आक्रोशत हो गई। वहां से गुजरने वाले वाहनों के कांच तोड़ दिए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग किया। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया। आज सुबह एमबी अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर मृतक के पोस्टमार्टम के दौरान भारी भीड़ जमा थी। वहां पर पार्षद धनपाल स्वामी भी मौजूद थे, जो पोस्टमार्टम के बाद शव को क्षेत्रवासियों के साथ लेकर कलेक्ट्री पहुंचे, जहां पर प्रदर्शन किया गया। क्षेत्रवासियों ने डिप्टी अनंत कुमार को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ ही वीडियो कोच के ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की। बाद में क्षेत्रवासी शव लेकर मृतक के घर पर चले गए।
उदयपुर बन गया हादसों का शहर
Date: