उदयपुर | रविवार दोपहर टेंकर में लगी आग को बुझाने के जा रही फायर ब्रिगेड ने आयड़ क्षेत्र में दो मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी और दूकान में जा घुसी जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी | घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी और राहत दल के देरी से पहुचने पर क्षेत्र वासियों ने जम कर हंगामा किया बाद में नगर निगम महापौर और पुलिस अधिकारियों के पहुचने और मृतकों को मुआवजा देने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ |
जानकारी के अनुसार दिन में करीब सवा एक बजे अशोक नगर फायर स्टेशन की फायर ब्रिगेड देबारी में किसी टेंकर में आग लगने की सूचना पर तेज गति से जा रही थी, आयड़ में एक कार को ओवर टेक करते समय सामने से बाइक पर सवार दो युवक अचानक सामने आ गये जिनको फायर ब्रिगेड चालक बचा नहीं पाया और बाइक को चपेट में लेते हुए एक दूकान में जा घुसा | फायर ब्रिगेड की चपेट में आने वाले बाइक सवार मानमथारा-मावली निवासी केसूलाल पुत्र रामलाल गायरी एवं खेमली निवासी ऊंकारलाल पुत्र गिरधारी गायरी की मृत्यु हो गयी जिससे एक की मौके पर ही मृत्युा हो गई तथा दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हुई। दोनों चचा भतीजा अपने किसी रिश्तेदार को एमबी चिकित्सालय में देखने को जारहे थे |
टक्कर लगने के बाद दोनों बाइक सवार फायर ब्रिगेड गाडी के निचे ही फस गए थे जिनको बड़ी मशक्कत के बाद क्षेत्र वासियों ने बाहर निकाला और १०८ से अस्पताल पहुचाया | आयड़ चौकी से महज़ २०० मीटर हुई दूर दुर्घटना स्थल पर पुलिस कर्मी भी २० मिनट बाद पहुंचे और फायर ब्रिगेड को हटाने के लिए राहत दल और क्रेन भी देरी से पहुंची जिससे की क्षेत्र वासियों में जबरदस्त आक्रोश भर गया और उन्होंने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए रास्ता जाम कर दिया व् फायर ब्रिगेड को घटना स्थल से हटाने के लिए मना कर दिया बाद में मोके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश भारद्वाज व् नगर निगम महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने दुर्घटना पर खेद जताते हुए मृतकों को एक एक लाख रुपये का मुआवजा और पूरा क्रियाक्रम नगर निगम द्वारा करवाने का आश्वासह दिया उसके बाद ही क्षेत्र वासी शांत हुए बाद में मृतकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से भी पचास पचास हज़ार रूपये देने की घोषणा की गयी |
दो लोगों की ज़िन्दगी पर काल बन कर चढ़ी फायर ब्रिगेड |
Date: