उदयपुर। डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानांतर्गत डूंगरपुर-बिछीवाड़ा मार्ग पर आज सुबह रोडवेज बस व कार की भीषण भिडंत में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दो गंभीर घायलों को उदयपुर एमबी अस्पताल रेफर किया, बाकी घायलों का डूंगरपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार अहमदाबाद एयरपोर्ट से बांसवाडा के लिए जा रही थी।
पुलिस जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा जिले के लोग अहमदाबाद एयरपोर्ट से कुवैत से आने वाले अपने रिश्तेदारों को लेकर लौट रहे थे। बिछीवाडा डूंगरपुर रोड स्थित बलवाड़ा गाँव के मोड पर सामने से आ रही राजस्थान रोडवेज बस से भिडंत हो गई। भिडंत इतनी भीषण थी कि मौके पर ही कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। कार व बस सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। भिडंत में आधी से ज्यादा कार के परखच्चे उड़ गए। सीधी सामने से हुई टक्कर की वजह से घटना स्थल पर कार में सवार चार लोगों की मौत हो गयी।
घटना की सूचना पर एसपी अनिल जैन, एएसपी रामजीवन चंदेल और कोतवाली थाना पुलिस, मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया वहीं पुलिस ने कार में फंसे मृतकों के शवों को स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत से निकाला। शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मृतकों के परिजनों को मामले की जानकारी दी है। कार में सवार घायलों में से दो की हालत चिंता जनक होने से उदयपुर महाराणा भूपाल चिकित्सालत रेफर किया। मृतकों में बांसवाडा निवासी युनुस मोहम्मद (४७) पिता अब्दुल रहमान निवासी अरथुना, चिन्तक ( २७ ) पिता महेश पाठक निवासी बांसवाडा, खोडन। दो अन्य मृतकों का नाम पता नहीं लगा है। घायलों में बस में सवार पुष्पेन्द्र सिंह (२३ ) और बालू देवी (४३ ) को डूंगरपुर अस्पताल में भारती किया गया है।
पुलिस के अनुसार घटना और बस ड्राइवर के अनुसार रात को बांसवाडा से अपने परिजनों को लेने के लिए निकले होंगे और रात भर ड्राइवर ने नींद नहीं निकाली होगी। रास्ते में आते वक़्त शायद ड्राइवर को झपकी आगई और सीधे बस से फुल स्पीड में आकर भीड़ गया। मोस पर सामने से आती कार को बचाने का मोका भी नहीं मिला।
इधर हादसे के बाद डूंगरपुर-बिछीवाड़ा मार्ग पर वाहनों की कतार लग जाने से जाम लग गया। जो दो घंटे बाद सुचारो पाया। इस भीषण हादसे ने जिला प्रशासन की संवदेनशीलता पोल खोल दी मॉक ड्रील में हमेशा सबसे पहले पहुंचने वाले प्रशासनिक अधिकारी इस हादसे में मौके से सब कुछ निपट जाने के बाद पहुंचे। करीब दो घंटे बाद जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सोलंकी एसपी अनिल जैन के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और भर्ती घायलों से कुशलक्षेम पूछी वहीं चिकित्सकों को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए।