उदयपुर। शहर के आयड पुलिया स्थित रजवाडा रेस्टोरेंट के सिक्योरिटी गार्ड की वहां से गुजर रही बस के रिवर्स लेने के दौरान पिछले पहिए के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पा कर मोके पर पहुचें परिजन और पड़ोसियों को देख एक पुलिसकर्मी बोला यहाँ क्या लड्डू बंट रहे है जिसको सुनते ही लोगों ने भारी आक्रोश जताया बाद में भोपाल पूरा थाना अधिकारी ने मामले को शांत करवाया। घटना रविवार शाम ६ बजकर १५ मिनट की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आयड पुलिया स्थित रजवाडा रेस्टोरेंट में कार्यरत आयड पीपल चौक निवासी मो. कलीम छीपा (५४) पुत्र मो. इस्हाक छीपा रेस्टोरेंट के बाहर डयूटी पर तैनात था। रविवार होने से वहां आने वाले वाहनों को व्यवस्थित करवा रहा था। इसी दौरान मेनारिया ट्रावेल्स की बस आयड से होती हुई पुलिया पर रेस्टोरेंट के बाहर से मुड रही थी इसी दौरान बस से टकराने पर नीचे गिर गया और पिछला टायर उसके सिर पर चढ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे को देख चालक बस मौके पर छोडकर फरार हो गए।
सिक्योरिटी गार्ड कलीम आयड निवासी होने के कारण देखते ही देखते वहां परिचितों और क्षेत्रवासियों को जमावडा हो गया। सूचना मिलने पर भूपालपुरा थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और बस को कब्जे में लेकर थाने में पहुंचाया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा आक्रोशित भीड को हटाने के लिए जब कहा कि – यहाँ क्या लड्डू बंट रहे है तो कुछ स्थानीय युवक आक्रोशित हो गए। इस दौरान आयड पुलिया पर दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। स्थानीय युवकों की मदद से मृतक के शव को एमबी चिकित्सालय पहुंचा जहां समाजजनों व परिचितों की भीड जमा हो गई। समाजजनों ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार को आर्थिक मदद की मांग की। इसके बाद मुस्लिम प्रतिनिधि व समाजजन भूपालपुरा थाना पहुंचे। थानाधिकारी चांदमल से हुई वार्ता में उचित मदद का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने मृतक को शव को एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है जहां सोमवार को मेडिकल टीम द्वारा उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
इधर, क्षेत्रवासियों ने बताया कि आय$ड पुलिया पर रेस्टोरेंट के बाहर बेतरतीब पार्किंग, पुलिस की नाकाबंदी के दौरान रो$ड संक$डा हो जाता है जाम की स्थिति के साथ ही रो$ड संकरा हो जाने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
सिक्योरिटी गार्ड की बस के नीचे आने से मौत – परिजनों को देख पुलिस कर्मी बोला यहाँ क्या लड्डू बंट रहे है।
Date: