उदयपुर। बीती रात डेढ़ बजे चेतक पर गांधी ग्राउंड के बाहर बनी नगर निगम की दुकानों का छज्जा गिरने से नीचे सोए लोगों में एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई और तीन जने घायल हो गए हैं। कल दिन में घंटाघर क्षेत्र में एक जर्जर दो मंजिला मकान ढह गया। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि शहर में ऐसे कई जर्जर मकान है, जिनसे हादसा होने की पूरी आशंका है, लेकिन जिम्मेदार नगर निगम ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि ये कार्रवाई मानसून पूर्व पूरी कर ली जानी चाहिए थी। सूत्रों के अनुसार गांधी ग्राउंड की दीवार के सहारे बनी दुकानों का छज्जा बीती रात गिर गया। इस छज्जे के नीचे एक ही परिवार के चार जने सो रहे थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार खमनोर निवासी मिठूलाल (6७) व उसकी पत्नी छमकू (60), बेटा तुलसी (22) व पौता हुसैन कालबेलिया (चार वर्ष) घायल हो गए। इन्हें एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हुसैन की मौत हो गई, जबकि तीनों को उपचार दिया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इन दुकानों के बाहर छज्जे गिरने की घटनाएं हो चुकी है।
कालबेलिया परिवार पाल रहा था हुसैन को: कुछ समय पूर्व हुसैन लावारिस हाल में घूमता हुआ मिठूलाल कालबेलिया को मिला। मिठूलाल व उसका परिवार शहर में मजदूरी करता है। उसने इस बेसहारा बच्चे को अपने परिवार का हिस्सा बना लिया, लेकिन दुर्भाग्य से उस बच्चे की बीती रात छज्जा गिरने से मौत हो गई।
दुकानदारों को करनी चाहिए थी शिकायत: नगर निगम की इन दुकानों में लंबे अर्से से व्यवसाय करने वाले दुकानदारों ने जर्जर हाल दुकानों की शिकायत निगम में नहीं की। इस कारण यह हादसा हुआ है। सभापति और क्षेत्रीय पार्षद ने भी इसका दोष दुकानदारों पर लगाया है।
:दुकानदारों की कोई शिकायत नहीं आई कि नगर निगम की दुकानों की मरम्मत करानी है। दुकान मालिकों को चाहिए कि वे अपने उपयोग में ली जा रही सम्पत्ति का ध्यान रखे। साथ ही पुलिस विभाग को रात में गश्त के दौरान इस तरह सोते लोगों को रेन बसेरे में भेजना चाहिए। रैन बसेरा निशुल्क उपलब्ध है। यदि वहां कोई शुल्क लेता है, तो इसकी जांच करवाई जाएगी। –रजनी डांगी, महापौर, नगर निगम
:दुकानदारों की जिम्मेदारी है कि वे अपनी संपत्ति या किराये की संपत्ति का ध्यान रखे और अगर गिरने की आशंका थी, तो नगर निगम में शिकायत करते। साथ ही पुलिस विभाग को चाहिए की गश्त के दौरान सड़क व दुकानों के अहाते में सोने वाले लोगों को रेन बसेरे में जाने की हिदायत दें।-अजय पोरवाल, स्थानीय पार्षद
छज्जा गिरने से बालक की मौत, तीन घायल
Date: