ट्रैक्टर की ट्रॉली में घुसी कार, राजसमन्द के चार युवाओं की हो गई मौत

Date:

7ebd9ce9-3a55-4825-8b8e-df2bc2c99efbउदयपुर . क्षेत्र के करजिया घाटी के पास मंगलवार रात साढ़े दस बजे तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार आगे चल रहे ट्रैक्टर की ट्रॉली में घुस गई। हादसे में कार में सवार चार जनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर का ड्राइवर व खलासी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया व चारों शव को हॉस्पिटल में रखवाया।

इधर, मृतकों की रात साढ़े 11 बजे बाद शिनाख्त हुई। पुलिस ने बताया कि हादसे में राजनगर निवासी इरफान, शाकिर व नदीम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक इरशाद की देर रात मौत होने की सूचना मिली। कार में सवार चारों युवक उदयपुर से कांकरोली की ओर जा रहे थे।

रात करीब साढ़े 10 बजे करजिया घाटी के पास आगे चल रहे ट्रैक्टर की ट्रॉली में कार जा घुसी। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया व यातायात सुचारू करवाया। बताया जा रहा है कि हाइवे पर रोड लाइट नहीं होने व डिवाइडर छोटा होने के कारण सामने से आने वाले वाहन की लाइट की रोशनी से आगे चल रहे वाहन नहीं दिखने के कारण हादसा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related