उदयपुर, शहर के समीप देबारी पावर हाउस चोराहा पर ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बालक की मौत हो गई तथा दम्पत्ति सहित तीन जने घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रतापनगर थाना क्षैत्र देबारी पावर हाऊस चोराहा पर गुरूवार दोपहर में ट्रेलर ने बाइक को एवं राह चलते वृद्घा को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार मटून निवासी ऋषभ (८)पुत्र उपेन्द्र व्यास की मोके पर ही मोत हो गई तथा उसके पिता उपेन्द्र(२९)पुत्र लक्ष्मी नारायण व्यास, मॉ इन्दुबाला व्यास (२५) एवं सालेरा कला डबोक निवासी लोगरी(६०)पत्नी माना गमेती गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे से रो$ड जाम हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक पश्चिम गोवर्धनलाल, प्रतापनगर थानाधिकारी लाबूराम, एस आई भरत योगी मय जाप्ता ने मोके पर पहुच कर घायलों को उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय में भर्ती करवाया तथा मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौपा। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर चालक की तलाश शुरू की। पूछताछ में पता चला कि उपेन्द्र बाइक परअपनी इन्दुबाला व पुत्र ऋषभ के साथ मंगलवा$ड से उदयपुर की तरप* आ रहा था। देबारी पावर हाउस चोराहा पर उदयपुर से मंगलवा$ड की तरप* जारहे ट्रेलर ने गत दिशा में जाकर बाइक को चपेट में ले लिया। इस दौरान बस से उतर का गांव जाने के लिए वाहन की प्रतिक्षा में ख$डी लोगरी को चपेट में ले लिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुच कर मशक्कत कर एक धण्टे बाद मार्ग पर आवागमन शुरू करवाया।
सडक हादसे में बालक की मौत , तीन घायल
Date: