उदयपुर, । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों स्पेशल युनिट चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने शुक्रवार को पदभार गृहण किया। राज्य में भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में बढते काम को देखते हुए सरकार के आदेश पर स्पेशल युनिट की ८ चौकिया जयपुर में दो तथा उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, भीलवाडा, अजमेर में एक-एक चोकी खुली है। राजस्थान पुलिस सेवा १९९१ बेच के प्रसन्न कुमार खमेसरा प्रतापगढ, राजसमन्द, दौसा, सिरोही,चित्तौडगढ एवं पाली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर रहे । स्थानिय ब्यूरो कार्यालय में स्पेशल युनिट के लिए आवश्यक स्टाफ पुलिस उप अधीक्षक व इस्पेक्टर का पद रित्त* है शेष कर्मचारियों ने कार्य प्रारंभ कर दिया है जल्द ही स्थानीय कार्यालय से अलग स्थान पर कार्यालय का खुलेगा। स्पेशल युनिट मुख्यालय से मिलने वाले टास्क के अलावा विभाग में आने वाले विभिन्न प्रकार के प्रकरणों पर कार्यवाही कर जनजागृति करेगा।