उदयपुर । महाघुस काण्ड के ५१ वें दिन एसीबी अधिकारियों ने आठों आरोपियों के खिलाफ तीन हज़ार पन्नों की चार्ज शीट कोर्ट में पेश की। चार्जशीट में सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई है कि भाजपा की पीएचडी मंत्री राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी का नाम भी शामिल है। तीन हज़ार पेज की चार्ज शीट में आठों आरोपियों के खिलाफ पुख्ता साबुत है। चार्जशीट का पहला पन्ना दलाल संजय सेठी के कारनामों से शुरू हो रहा है। चार्जशीट में कुल ७३ गवाह है। पूरी चार्जशीट में आठों आरोपियों की आपस में मोबाइल पर हुई वार्ता की ४८१३ कॉल की बातचीत का ब्योरा पेश किया गया है। जिसमे और कई अधिकारी और सफ़ेद पॉश के नाम का खुलासा किया गया है।
५१ दिन पहले एसीबी द्वारा खान विभाग के महाघुस काण्ड के खुलासे और दलालों सहित सचिव अशोक सिंघवी की गिरफ्तारी बाद आज एसीबी अधिकारियों ने उदयपुर भ्रष्टाचार निवारण मामलों के सेशन जज अजीत कुमार हिंगड़ की अदालत में पेश की। यहीं नहीं आज घुसकांड के सभी आरोपियों की भी कोर्ट में पेशी थी ऐसे में आरोपियों को करीब सुबह 11.30 पर कोर्ट लाया गया और एक एक कर सभी को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों की पेशी के बाद मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों की न्यायिक अभिरक्षा को 19 नवम्बर तक बढा दिया। अब 19 नवम्बर को आरोपियों को फिर से कोर्ट में पेश किया जायेगा।
तीन-तीन हज़ार पान्नो की चार्ज सहित की दस कॉपिया अदालत में पेश की गयी। एसीबी अधिकारियों के अनुसार चार्ज शीट में महाघुस काण्ड में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबुत है। सभी आरोपियों की फ़ोन कॉल रिकॉर्डिंग की पूरी विस्तृत बातचीत का ब्योरा शब्द दर शब्द लिखा हुआ है। चार्जशीट में जिन धाराओं और आरोपों का जिक्र किया गया है उसमे यदि जुर्म साबित हो जाता है तो पांच से दस साल की जेल निश्चित रूप से होगी।
घूस खोरों के खिलाफ पेश की ३००० पन्नों की चार्जशीट – पूरा काला चिट्ठा है चार्जशीट में
Date: