उदयपुर। जयपुर में नर्सिंग काउंसलिंग के सलाहकार महेशचन्द्र शर्मा को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर राज्य के नौ नर्सिंग कॉलेजों में उसकी भागीदारी के साक्ष्य मिले, जिसमें उदयपुर में कांग्रेसी नेता पंकज शर्मा का मेवाड़ नर्सिंग कॉलेज भी शामिल है। जयपुर से मेवाड़ नर्सिंग कॉलेज की जांच के आदेश आने के बाद रविवार को कॉलेज सीज कर दिया और आज सुबह वहां पर एसीबी ने जांच शुरू कर दी है।
मापदंड के अनुरूप नहीं पाया गया:
एसीबी के प्रसन्न खमेसरा ने बताया कि जांच अभी जारी है। प्रारंभिक जांच में महेशचंद्र शर्मा का इस कॉलेज में पार्टनर होने के कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं, लेकिन नर्सिंग कॉलेज मानक मापदंड़ों के अनुसार नहीं है। कॉलेज 23 हजार, 800 वर्गफीट पर बना होना चाहिए, जबकि यह कॉलेज आधे से भी कम क्षेत्रफल में बना हुआ है।
सारा स्टाफ छुट्टी पर: एसीबी ने बताया कि हाजरी रजिस्टर से पता चला कि यहां 25 का स्टॉफ हैं। जिसमें से शनिवार को छह लोग छुट्टी पर थे, लेकिन आज 25 में से मात्र छह ही लोग उपस्थित है। बाकी कोई नहीं आया। खमेसरा ने बताया कि जांच जारी है।