उदयपुर, छोटे भाई को विदेश भेजने के लिए पासपोट बनवाने के नाम पर व्यक्ति ने बदमाश के खिलाफ नकदी हडपने का प्रकरण दर्ज करवाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उदयसागर चोराहा निवासी मोहम्मद अकील पुत्र मजीद हुसैन ने उदयसागर चोराहा निवासी आलम पुत्र सलीम के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि गत दिनों आरोपी ने अरब देश में काम करने की बात कहते हुए छोटे भाई शकिल को साथ भेजने पर नोकरी दिलाने की बात कही। इस पर ८ सितंबर १२ को पासपोर्ट बनवाने के लिए आरोपी को ५० हजार रूपये का भुगतान किया। कुछ समय बात से आरोपी को पूछने पर कोई संतोष प्रद जवाब नहीं दिया। आरोपी ने न पासपोर्ट बनवाया न नकदी लोटाई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।