अभिजित सावंत और आदित्य ठाकरे ने छात्रों को दी जीत की बधाई

Date:

abhijit savantउदयपुर। शिव सेना की युवा शाखा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और पहले इंडियन आइडल अभिजीत सावंत ने कहा कि देश को नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत है, क्योंकि वे एक अच्छे राजनीतिज्ञ होने के साथ ही एक अच्छे व्यक्ति भी है, जो देश के अच्छे प्रधानमंत्री भी साबित होंगे। वहीं आदित्य ठाकरे ने समारोह में कहा कि युवा चाहे तो राजस्थान ही नहीं देश का चेहरा बदल सकते है। १८ साल के होते ही अगर युवा वोट डाल सकता है, तो विधायक या सांसद का चुनाव क्यों नहीं लड़ सकता। सभी युवा तैयार रहे चुनाव आ गए है। ठाकरे और सावंत यहां सुखाडिय़ा ऑडिटोरियम में आयोजित केंद्रीय छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन एवं अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह में शिव सेना की युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे, जिनका एयरपोर्ट से यूनिवर्सिटी तक मार्ग में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
समारोह में बतौर अतिथि मुंबई के सांसद अनिल देसाई, समाजसेवी जेके तायलिया, छात्र कल्याण अधिष्ठाता दरियावसिंह चूंडावत, कुलपति आईवी त्रिवेदी भी मौजूद थे।
समारोह में अभिजीत सावंत ने मोहब्बतें लुटाऊंगा…, बचना ए हसीनों… सहित कई नगमें सुनाकर सभी को आनंदित कर दिया। इस अवसर पर अभिजीत सावंत और आदित्य ठाकरे ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित पालीवाल को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिलीप जोशी, दीपक शर्मा और छात्रनेता सूर्यप्रकाश सुहालका ने अभिजीत सावंत और आदित्य ठाकरे का मालाएं और पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया। यूनिवर्सिटी स्थित सुखाडिय़ा ऑडिटोरियम छात्र-छात्राओं से खचाखच भरा था।
जगह-जगह स्वागत: एयरपोर्ट से लेकर यूनिवर्सिटी तक शिव सेना की युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्षDSC_2240-300x199आदित्य ठाकरे का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। भव्य जुलूस के साथ ठाकरे यूनिवर्सिटी स्थित सुखाडिय़ा ऑडिटोरियम तक पहुंचे। यहां प्रतापनगर चौराहे पर मोहनसिंह राठौड़, खुमानसिंह चूंडावत, प्रकाश प्रजापत, मनोहरसिंह राव, हीरालाल साहू, रणजीतसिंह राठौड़, विनोद प्रजापत, महेंद्रसिंह, करणसिंह ने आदित्य ठाकरे को पगड़ी व मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
कई जगह लगा जाम :आदित्य ठाकरे जुलूस के रूप में एयरपोर्ट से रवाना हुए, तो सैंकड़ों कार्यकर्ताओं का काफिला उसमें शामिल था। देबारी, प्रतापनगर, सुंदरवास, ठोकर चौराहा, यूनिवर्सिटी रोड पर जगह-जगह जुलूस के कारण जाम लग गया। इस कारण पुलिस को काफी मशक्कत करते हुए यातायात को बहाल कराना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Enjoy discreet and safe hookups in miami

Enjoy discreet and safe hookups in miamiEnjoy discreet and...

Experience the excitement of gay hookups with local men

Experience the excitement of gay hookups with local menLooking...

Discover your perfect match on our safe platform

Discover your perfect match on our safe platformOur platform...

Find real love with older chinese women

Find real love with older chinese womenFinding real love...