उदयपुर, शहर के हिरणमगरी क्षैत्र में फिर किसी बेरहम ने अपने जीवित नवजात बच्चे को बिदे में छोड़ दिया जो 48 घंटों तक वही पड़ा रहा लोगों की निगाह पड़ने पड़ने पर उसको अस्पताल पहुचाया गया लेकिन उसको बचा नहीं पाए और उसकी म्रत्यु हो गयी ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के हिरणमगरी थानान्र्तगत डेढकिया निवासी दुदा मीणा के बीडे में शनिवार सांय अज्ञात जीवित नवजात पडा होने की सूचना पर पुलिस मोके पर पहुची। जहां ४८ घंटे पुराना जीवित नवजात प$डा मिला। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर उपचार के लिए बाल चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां रविवार दोपहर में उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक नवजात का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार किया। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ जन्म छिपाने की नियत से नवजात को लावारिस छोड जाने का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की।