उदयपुर, आनंद विहार तुलसीनगर, न्यू माली कॉलोनी विकास समिति का दीपावली-नववर्ष स्नेह मिलन समारोह विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ।
समिति के शशि सेन ने बताया कि स्नेह मिलन सामारोह में ९८ परिवारों ने भाग लिया। समारोह सामुदायिक भवन के लिए आरक्षित भूमि पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम की महापौर रजनी डांगी, कार्यक्रम अध्यक्ष जेल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी, विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता राकेश पोरवाल का समिति पदाधिकारियों द्वारा तिलक, माल्यार्पण, उपरना ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संरक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे समिति के क्षेत्र के विकास इस अवसर पर वार्ड संख्या ४० में एक भी सामुदायिक भवन एवं पार्क नहीं होने एवं गन्दे पानी की निकासी की समस्या समाधान हेतु नाला निर्माण की महापौर से निवेदन किया।
कार्यक्रम में विकास समिति के संरक्षक हीरालाल पगारिया, गिरधारीलाल शर्मा, अध्यक्ष कृष्ण चन्द्र श्रीमाली, सचिव बालमुकुन्द मण्डोवरा, कोषाध्यक्ष शशि सेन, समाज सेवी राजेन्द्र गोयल, धर्मेन्द्र गुर्जर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हीरालाल व्यास द्वारा किया गया।
आनन्द विहार विकास समिति का स्नेह मिलन कार्यक्रम
Date: