’पैलेस ऑन व्हील्स’ से जैसलमेर रवाना
उदयपुर, फिल्म अभिनेता एवं बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान शनिवार प्रात: ७ बजे विमान द्वारा डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां से वे सीधे शहर की एक पांच सितारा होटल गये। वहीं पर उन्होंने कुछ देर शूटिंग के दृश्य भी दिए। करीब ८ घंटे लेकसिटी में बिताने के बाद वे ’पैलेस ऑन व्हील्स द्वारा जैसलमेर’ के लिए रवाना हो गए। अपुष्ट जानकारी के अनुसार वे बीच में अजमेर, जयपुर भी रूकेंगे।
आमिर के अचानक लेकसिटी पहुंचने की भनक किसी को भी नहीं लगी। जब मीडिया को आमिर के १ बजे ’पैलेस ऑन व्हील्स’ द्वारा जैसलमेर जाने की सूचना मिली तो वे वहां पहुंचे परंतु करीब २ बजे तक आमिर खान वहां नहीं पहुंचे। ब्लू सूट, व्हाईट शर्ट-पेंट एवं टाई पहने आमिर खान करीब २.४५ बजे सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। कानून व्यवस्था के तहत पुलिस बल भी सिटी स्टेशन पर तैनात कर दिया गया।
इस बीच, मीडिया से मुखातिब होते हुए खान ने कहा कि उन्हें उदयपुर काप*ी अच्छा लगा एवं वे यहां किसी शूटिंग में नहीं बल्कि अपने एक निजी कार्यक्रम को लेकर आए है। इस दौरान जब उनसे ट्रेन के सप*र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुदरत को करीब से देखना है तो ट्रेन इसका अच्छा माध्यम है और राजस्थान की खूबसुरती को ट्रेन से निहारने का अपना अलग ही मजा है।
अपुष्ट जानकारी के अनुसार इस पांच सितारा होटल में कई तरह की मशहूर बाइक्स भी आई इससे कयास लगाये जा सकते है कि वे यहां किसी विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में आये थे।
ए. खान के नाम से बुक हुआ सुइट: पैलेस ऑन व्हील्स से यात्रा करने के लिए आमिर खान ने अपने टिकट की बुकिंग ए. खान के नाम से करवाई ताकि उनकी इस यात्रा की भनक किसी को नहीं लग सके।
उम$डी प्रशंसकों की भी$ड: वैसे तो आमिर खान के उदयपुर पहुंचने की भनक शहरवासियों को नहीं लग पाई। परंतु जिनको इसकी खबर मिली तो सिटी रेलवे स्टेशन पर आमिर की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसकों की भी$ड उम$ड प$डी। इस दौरान कई बच्चों ने उनसे ऑटोग्राप* भी मांगे। आमिर ने ’पैलेस ऑन व्हील्स’ पर च$ढते है ख$डे होकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया।
सादगी से आये: वैसे तो किसी सेलेब्रेटी या विख्यात हस्ती के झीलों की नगरी में पहुंचने से कई दिन पूर्व ही सूचना आ जाती है और इसकी तैयारी शुरू हो जाती है। परंतु दिखावे एवं बनावटीपन से दूर मिस्टर परपे*क्शनिस्ट आमिर खान बिना किसी लवाजमे के सादगी भरे रूप में लेकसिटी पहुंचे और इसी अंदाज में वे विदा भी हो गए। उनके साथ केवल उनका एक पर्सनल पीए ही मौजूद था। इसके अलावा किसी तरह का लवाजमा उनके साथ नहीं देखा गया।
सेंडविच खाया, पिछोला को निहारा: पांच सितारा होटल में ठहरने के दौरान उन्होंने केवल एक सेंडविच खाया। इसके पश्चात कुछ देर उन्होंने पिछोला झील के सौन्दर्य को निहारा।
पहले भी आ चुके उदयपुर: आमिर खान इससे पूर्व पि*ल्म ’हम है राही प्यार के’ की शूटिंग के सिलसिले में भी उदयपुर आ चुके है। पि*ल्म का एक गाना ’घूंघट की आ$ड से…’’ जो कि शहर के सज्जनगढ, सहेलियों की बा$डी व लोक कला मण्डल आदि दर्शनीय स्थलों पर पि*ल्माया गया था।
wowwwwwwwwwwww sir kya covreg kiya he gre8888888 ….. n Aamir ko love u muwahhhhhhhhh …………