उदयपुर। उदयपुर शहर की खराब सडकों पर बड़े- बड़े गड्ढों से हर खासो आम परेशान है। शहर के हर गली मोहल्ले ही नहीं मुख्य सड़कें तक टूटी हुई है। इन गड्ढों और खस्ता हाल सड़कों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विशेष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के अंतर्गत पानी से भरे गड्ढों में बिच सड़कों पर नगर निगम महापौर और युआईटी अध्यक्ष शहर विधायक की सचित्र तख्तियां लगा कर प्रदर्शःन किया।
शहर की खस्ता हाल सड़कों के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं नगर निगम महापौर चन्द्र सिंह कोठारी और युआईटी के अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली के सचित्र तख्तियां बना कर गड्ढों भरी सड़क के बिच लगा दिए और सड़को के विरोध में प्रदर्शन किया।
इसके अलावा गृहमंत्री गुलाबचद कटारिया( विधायक उदयपुर) की भी सचित्र तख्तियां बनाकर खड्डों पर लगाई व जनता का प्रशासन द्वारा बनाई सभी सड़को पर स्वागत किया।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि पिछले २०-25 वर्षों से उदयपुर शहरमे BJP का शासन है किंतु आज भी शहर मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा है।शहर में चारो तरफ सड़को की हालत खराब है।
स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ो रूपये आये हुए है, परन्तु कँहा खर्च हो रहे है??
जनता को नज़र क्यों नही आ रहे?
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राजेश चौहान, मयंक जानी, दीपेश शर्मा, मो.हनीफ, हेमंत पालीवाल, हेमराज जी लोहार, सुमित विजय, आसिफ, प्रकाश भारती, भरत कुमावत, मेवाड़ी महाराज आदि ने मांग की , की जनता द्वारा गाढ़ी कमाई से दिए हुए टेक्स का प्रशासन ईमानदारी से उपयोग करे।