आधार का उपयोग ’अधर’ में

Date:

कोटडा और ऋषभदेव तहसीले फिसड्डी

गिर्वा में भी अब तक २४ प्रतिशत पहुंचा आंकडा

aadhar-cardउदयपुर, आधार कार्ड बनने की प्रक्रिया में शीथिलता को देखते हुए इस कार्ड की उपयोगिता की शीघ्र क्रियान्विति पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।

सरकार द्वारा आधार कार्ड को ही सब कुछ मान लेने की घोषणा से आमजन चिंतित है। चिंता इसलिए कि जिस गति से कार्ड बनने का कार्य चल रहा है उसे देखते हुए आगामी छह माह तक इस कार्य की समाप्ति संभव नहीं है। दूसरी ओर सरकार द्वारा सभी कल्याणकारी योजनाओं के साथ रसोई गैस जैसी आवश्यक वस्तु को भी इस दायरे में लेने से आमजन के चेहरे पर चिंता की लकीरे खिंची हुई है।

यदि हम उदयपुर जिले की दस तहसील क्षेत्रों की जानकारी ले तो चौंकाने वाले आंकडे दर्शाते है कि आधार का उपयोग भी दूरी की कौडी है। एक फरवरी 2013 तक पंजीकृत आधार कार्ड दाताओं की संख्या यह दर्शाता है कि यह कार्य आगामी छह माहों तक और जारी रहेगा।

उदयपुर जिले की गिर्वा तहसील की जनसंख्या सात लाख 40 हजार 963 है इसकी तुलना में अब तक एक लाख 84 हजार 1171 नागरिकों का ही आधार के लिए पंजीयन हुआ है। इस प्रकार यहां अभी तक 24 प्रतिशत लोग ही आधार कार्ड का पंजियन करवा पाए है।

वल्लभनगर तहसील में यह आंकडा 39 प्रतिशत पहुंचा जहां दो लाख 30 हजार 818 की आबादी के मुकाबले नब्बे हजार 712 नागरिक ही अपना पंजीयन करवा पाए है। गोगुन्दा में यह प्रतिशत 34 है जहां एक लाख 51 हजार 575 जनसंख्या की तुलना में 52 हजार 476 पंजीयन हुए है।

इसी प्रकार खेरवाडा में 34 प्रतिशत आधार का पंजियन हुआ है। इस तहसील क्षेत्र की 2 लाख 68 हजार 976 जनसंख्या के मुकाबले केवल 92 हजार 849 ग्रामीण ही इस कार्ड तक पहुंच पाए है। मावली तहसील में 33 प्रतिशत पंजियन हुआ है यहां की कुल आबादी 2 लाख 13 हजार 796 है जबकि आधार पंजीयन केवल 72 हजार 443 लोग ही करवा पाए है। सराडा तहसील में 29 प्रतिशत कार्य हुआ है यहां कुल 2 लाख 23 हजार 380 जनसंख्या की तुलना में 65 हजार 365 नागरिक आधार मशीनों तक पहुंचे है।

सलूम्बर तहसील में 2 लाख 12 हजार 492 आबादी के मुकाबले 58 हजार 901 लोग ही आधार को छू पाए है और यहां आंकडा अभी 27 प्रतिशत है। झाडोल तहसील में 14 प्रतिशत कार्ड बने है। यहां की आबादी एक लाख 93 हजार 810 के मुकाबलजे 27 हजार 14 लोग ही आधार का पंजीयन करवा पाए है। विकास से अछूता रही कोटडा तहसील के हालात और भी गंभीर है यहां अब तक केवल 6 प्रतिशत ही पंजियन हुआ है। यहां की कुल आबादी एक लाख 83 हजार 504 के मुकाबले 11 हजार 147 लोग ही पंजियन करवा पाए है।

सबसे कम जहां इस कार्य में शीथिलता दिखी वह है ऋषभदेव तहसील यहां अब तक मात्र 4 प्रतिशत कार्य ही सम्पादित हुआ है। यहां की आबादी 2 लाख 63 हजार 312 के मुकाबले अभी तक मात्र 10 हजार 532 लोग ही आधार कार्ड बनवा पाए है।

उपरोक्त आंकडों को देखते हुए यह दावा है कि आधार कार्ड का सामान्य उपयोग होने में अभी एक अर्सा लगेगा। सरकार को इसे यदि अनिवार्य बनाना है तो इस कार्य को गति देनी होगी तभी सार्थक अंजाम तक पहुंचा जा सकेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

just what makes hot older male gay therefore special?

just what makes hot older male gay therefore special?there...

How to obtain the perfect cuckold dating site

How to obtain the perfect cuckold dating siteLooking for...